Bakwas News

तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा में रहे चाक-चौबंद व्यवस्था: रेल एसपी

पितृपक्ष मेला को देखते हुए गया जंक्शन पर सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था की जाए। देश के विभिन्न भागों और विदेशों से गया आने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इस पर भी ध्यान रखा जाए। चोर, उचक्के, पॉकेटमारों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के साथ उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। रविवार को पटना रेल एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने गया जंक्शन का सुरक्षात्मक जायजा लेने के दौरान आरपीएफ और जीआरपी से यह बातें कहीं। रेल एसपी ने गया जंक्शन की सभी प्लेटफार्म के अलावे बाहरी परिसर और हावड़ा तथा दिल्ली एंड क्षेत्र को भी सुरक्षात्मक जायजा लिया। इसके बाद स्टेशन अधीक्षक कार्यालय कक्ष में आरपीएफ व जीआरपी अधिकारियों व स्टेशन प्रबंधक के साथ विशेष बैठक की। बैठक में मेला क्षेत्र को लेकर गया जंक्शन क्षेत्र में किए जा रहे विशेष तैयारियों की समीक्षा की तथा सुरक्षा व्यवस्था की स्थिति से अवगत हुए। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी को संयुक्त रूप से बिना किसी भेदभाव के तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा और सहायता के प्रति ईमानदारी से कार्य करने की विशेष सलाह दी। इस अवसर पर आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज सिंह चौहान, रेल डीएसपी मुरारी प्रसाद, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी, स्टेशन प्रबंधक उमेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment