Bakwas News

पितृपक्ष मेले को लेकर स्टेशन रोड की नौ दुकानों में छापेमारी

पितृपक्ष मेले में आने वाले पिंडदानियों को शुद्ध खाने-पीने की वस्तु उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन की कार्रवाई चल रही है। लगातार दूसरे दिन शनिवार को खाद्य संरक्षा और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने स्टेशन रोड की नौ प्रतिष्ठानों में छापेमारी की। होटलों में खाने-पीने के सामान के साथ ही कीचेन की भी जांच की। गंदे कीचन की सफाई करने के साथ खाद्य पदार्थों को ढंक कर रखने को कहा। सभी कर्मियोन को मास्क, ग्लब्स व टोपी पहनकर काम करने का निर्देश दिया गया। जांच में नौ दुकानों से 12 तरह के सेम्पल लिए। सभी नमूनों की जांच करायी जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य संरक्षा पदाधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह व टीम के साथ शनिवार को स्टेशन रोड स्थित श्याम नंदन प्रसाद के गौतम होटल, शुद्ध मारवाड़ी भोजनालय में छापेमारी की गई। गंदा कीचेन देखकर अधिकारी भड़क उठे। यहां से दाल और मसाला के सेम्पल लिए गए। इसके बाद ओमकार नाथ गुप्ता के होटल गौरव में जांच की। यहां से आटा, मैदा और मिर्च पाउडर के नमूने लिए गए। नवीन कुमार गुप्ता के मे. आनंद भोजनालय से आटा नूडल्स और खोवा के सेम्पल, होटल मनीषा से एमडीएच मिट मसाला व पीपर, अमरनाथ सिंह के अमरनाथ भोजनालय, गोपाल प्रसाद के होटल क्लासिक, सोमनाथ गुप्ता के अन्नपूर्णा होटल, जितेंद्र कुमार विष्णु भोजनालय और आलोक कुमार आलोक भोजनालय की जांच की गई। टीम में खाद्य संरक्षा पदाधिकारी और सीएस के अलावा आपूर्ति निरीक्षक निलेश कुमार व मुकेश विश्वकर्मा आदि शामिल रहे। खाद्य संरक्षा पदाधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि सभी नमूनों को जांच के लिए कोलकाता भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment