प्रारंभिक शिक्षक संघ तरारी के प्रखंड सचिव खरौना गांव निवासी सत्येन्द्र कुमार राय की इलाज के दौरान मौत हो गया। वे तरारी थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय किसाइडीह में पदस्थापित थे। अप्रैल 2022 में अपने शिक्षक मित्र के साथ चकिया गांव से तिलक महोत्सव से घर लौटने के दौरान चार पहिया इनोवा कार ने सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव के समीप टक्कर मार दिया था। कार की टक्कर में घायल हो जाने के कारण पटना में इलाज चल रहा था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गया।
मौत की खबर सुनते ही भोजपुर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, राजेश कुमार, धर्मेन्द्र प्रसाद, अनिल कुमार, लालबाबू सिंह, राजेश कुमार सिंह सहित दर्जनों शिक्षाकर्मियों ने शोक व्यक्त किया।
वही दूसरी तरफ तरारी प्रखंड के बीआरसी में शिक्षक की मौत की खबर मिलते ही शिक्षको ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस दौरान मौके पर दर्जनों की संख्या में उपस्थित शिक्षकों ने दिवंगत शिक्षक के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा ।