परैया थाना क्षेत्र स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में चोरी की घटना घटी है। वारदात की जानकारी उस समय हुई जब कार्यालय कर्मी पहुंचे। घटना को लेकर सीडीपीओ लीला कुमारी ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।
थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने बताया कि एक लैपटॉप, इंवर्टर, पंखा, पांच पावर बैंक, तीन वजन मापने की मशीन, दो दीवार घड़ी सहित अन्य छोटे सामान की चोरी हुई। इसके अलावा अलमीरा तोड़कर महत्वपूर्ण पंजी, बही, कागजात व अन्य दस्तावेज की भी चोरी की गयी है। मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे का अनुसंधान कार्य किया जाएगा।
वहीं, जिला पदाधिकारी गया को भी प्रतिलिपि पत्र लिखा गया है। ज्ञात हो की एक वर्ष पूर्व भी उक्त कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसका आज तक उद्भेदन नहीं किया जा सका है।
वहीं, अजमतगंज पंसस राघवेंद्र नारायण यादव ने इस चोरी को विभागीय लापरवाही बताया है। कहा कि सेविका के चयन प्रक्रिया में हुई धांधली को छीपाने का यह एक षड्यंत्र है। जिसके माध्यम से कार्यालय से जरूरी कागजात को चोरी के नाम पर हटा दिया गया है। अज्ञात चोर द्वारा विभिन्न सामग्री की चोरी की जाती है, लेकिन विभाग द्वारा कागजात के चोरी की बात आवेदन में बताना साफ दर्शाता है कि विभाग के अनियमितता को छिपाने का इसमें प्रयाश किया जा रहा है।