गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र में सवारियों से भरी नाव अनियंत्रित होकर अठहठा गांव के पास बाढ़ के पानी में डूब गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं पांच लोग लापता हो गए हैं। लापता लोगों की तलाश की जा रही है। हादसे की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इधर सूचना के बाद डीएम एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।
मालूम हो कि गंगा का जलस्तर बढ़ने से रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अठहठा गांव बाढ़ से प्रभावित है। आवागमन के लिए प्रशासन की ओर से डीजल चालित नाव की व्यवस्था कराई गई है। एक नाव पर 30 लोग सवार होकर घर जा रहे थे। इसमें 15 आदमी, 10 महिला और 5 बच्चे व पशुओं का चारा लदा था। अभी नाव अठहठा गांव स्थित पुलिया के पास पहुंची ही थी कि नाव में अचानक पानी भरने लगा। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। चीखपुकार सुनकर किनारे पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। 19 लोगों को किसी तरह पानी से बाहर निकाला गया। सभी को ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर उपचार के लिए भदौरा सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने अठहठा गांव निवासी शिव शंकर उर्फ डब्लू गौड़ (40) और नगीना पासवान (50) को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल नाविक राम सिंह का उपचार चल रहा है।
इधर नाव पर सवार दयाशंकर की एक पुत्री, मृतक शिव शंकर उर्फ डब्लू गौड़ की एक पुत्री और झटहां की एक पुत्री के अलावा अनिल पासवान का एक पुत्र और कमलेश का एक पुत्र लापता है। लापता लोगों की तलाश जारी है। घटना की जानकारी होते ही डीएम एमपी सिंह, पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे, सेवराई एसडीएम राजेश प्रसाद चौरसिया, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह राणा के साथ रेवतीपुर और गहमर कोतवाली की पुलिस टीम मौजूद रही।