यूपी के बलिया जिले में उफनती टोंस नदी की लहरों के बीच फंसी डेंगी (छोटी नाव) रविवार की दोपहर पलट गई। घटना के वक्त नाव पर कुल छह लोग सवार थे। चार लोगों ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि दो लापता हो गये। इसकी जानकारी होते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गये। नाव हादसे में सुरक्षित बचे लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस लापता लोगों की तलाश में जुट गयी।
फेफना थाना क्षेत्र के दरामपुर गांव के चार चरवाहे मुन्ना यादव, अशोक यादव, धरीछन यादव व दिलीप पासवान दोपहर दो पशु व्यापारियों बांसडीह रोड के रघुनाथ यादव तथा गड़वार थाना क्षेत्र के घोसौटी निवासी मायाशंकर यादव को दियारा में पशु दिखाने लेकर नाव से जा रहे थे। नाव बीच मझधार में पहुंची तो तेज पूरवा हवा के चलते हिलकोरे मार रही लहरों पर डगमगाने लगी।
नदी की ऊंची-ऊंची लहरें नाव के अंदर तक पहुंचने लगी। नाव पर सवार लोगों में चीख-पुकार मच गयी। सवार लोगों ने नाव को सम्भालने का पूरा प्रयास किया लेकिन डेंगी पलटकर नदी में डूब गयी। बताया जाता है कि चारों चरवाहे तो तैरकर खुद की जान बचा लिए लेकिन रघुनाथ व मायाशंकर नदी के पानी में लापता हो गये।