ग़ाज़ीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरौली पुलिया के पास नहाने गए त्रिलोकपुर गांव निवासी दो किशोर 15 वर्षीय विजय राम के पुत्र राकेश राम तथा 16 वर्षीय गुप्त राम के पुत्र विकास कुमार बाढ़ के पानी में डूब गए।
इसकी जानकारी होने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाते ही परिजन सहित रेवतीपुर थाना प्रभारी तत्काल मौके पर पहुंच गए और गोताखोरों मदद से शवों को बरामद कराया गया जिसे देख परिजनों में कोहराम मचा गया।