Bakwas News

भैंस के पटकने से एक युवक की मौत

बलिया। नगरा क्षेत्र के इंदासो मे 30 वर्षीय नन्हे चौहान की पालतू भैंस के पटक देने से  गंभीर रूप से घायल हो गये। परिजन लेकर नगरा पीएचसी पहूंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

इंदासो मे नन्हे चौहान अपनी भैंस को नाद पर बांध रहे थे कि अचानक उग्र हुई भैंस ने पटक दिया। गंभीर हालत मे परिजन लेकर नगर पीएचसी पहूंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। नगरा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के लिए  भेज दिया।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment