बलिया । सहतवार क्षेत्र के चैन राम बाबा इंटर कॉलेज के पास बोलेरो और साइकिल के टक्कर में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में आसपास के लोग इलाज के लिए सहतवार हास्पिटल ले गये जहाँ डॉक्टर ने स्थिति गम्भीर देख बलिया के लिए रेफर कर दिया।
पुलिस बोलेरो को कब्जे में ले लिया है। बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सुरहिया निवासी राकेश सिंह 25 वर्ष पुत्र राणा सिंह किसी कार्यवश सहतवार आया था चैन राम बाबा के तरफ अपनी साइकिल से जा रहा था कि सुहवल के तरफ से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया । आसपास के लोग इलाज के लिए उसे उठाकर सहतवार हॉस्पिटल ले गये। डॉक्टर ने स्थिति गंभीर देख बलिया के लिए रेफर कर दिया है।