बलिया। 1942 की अगस्त क्रांति की 80 वीं वर्षगांठ पर बुधवार को शहर में क्रांति उत्सव जुलूस निकाला गया। जिले के अमर शहीदों, सेनानी उमाशंकर सोनार व शहीद सूरज लाल को लोगों ने याद किया।
इस दौरान भारत माता की जय व वंदेमातरम के नारे लगाये गए। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कल्याण परिषद के मंत्री, शिवकुमार सिंह कौशिकेय के नेतृत्व में अगस्त क्रांति उत्सव का परम्परागत जुलूस शहीद पार्क चौक से वंदेमातरम व भारत माता की जय के नारे लगाते हुए निकाला गया। जो चौक से सेनानी उमाशंकर स्मारक चौराहा, रेलवे स्टेशन होते हुए क्रांति मैदान टाऊनहाल पहुंचकर स्थगित हुआ।