तरारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सिकरहटा थाना क्षेत्र के कुरमुरी गांव के समीप दो बाइक की आमने – सामने टक्कर में एक युवक बाइक सवार घायल और दूसरे बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
सिकरहटा थाना पुलिस ने बताया कि अनियंत्रित हो दो बाइक की टक्कर में एक घायल और दूसरे की इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही दम तोड दिया। सिकरहटा पुलिस ने घायल के बारे में जानकारी नही दिया।
जबकी सिकरहटा थाना पुलिस ने बताया कि मृतक हसन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कातर गांव निवासी स्वर्गीय अजीत साह के 36 वर्षीय पुत्र मुन्ना सिंह है। जो अपने रिश्तेदार चौरी थाना क्षेत्र के बगौटी गांव से लौट रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने सामने से टक्कर मार दिया जिसमे घटनास्थल पर ही मुन्ना साह की मौत हो गई। सिकरहटा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम कराया।