Bakwas News

गाजीपुर : यात्री सामानों की चोरी करने वाले दो अंतर्राज्यीय पेशेवर चोर गिरफ्तार

पूर्वोत्तर रेलवे के रेलवे सुरक्षा बल ने रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर पकड़ कर यात्रियों की सुरक्षा हेतु यात्री सुरक्षा अभियान ( Operation Yatri Suraksha) चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 08/09 अगस्त, 2022 को रेलवे सुरक्षा बल / गाज़ीपुर सिटी, सीआईबी वाराणसी व राजकीय रेल पुलिस/गाज़ीपुर की संयुक्त कार्यवाही में यात्री सामानों की चोरी करने वाले 02 अंतर्राज्यीय पेशेवर चोरों की गिरफ्तारी कर उनके पास से चोरी किये गये 08 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन कुल कीमत क़रीब 90 हजार व नगद 3000 रुपए की बरामदगी की गयी।

ज्ञातव्य हो की रेलवे सुरक्षा बल / गाज़ीपुर सिटी साथ स्टॉफ, IPF/CIB/varanasi साथ स्टॉफ जीआरपी गाजीपुर यात्री संबंधी अपराध के रोकथाम हेतु गाजीपुर स्टेशन पर दिनांक 08/09.08.22 की रात्रि में गस्त कर उसी दौरान गाज़ीपुर स्टेशन के PF no. 01 पर संदिघ्ध लगने वाले दो अभियुक्तों 1)रविरंजन कुमार पुत्र विजय सिंह निवासी भगवतिया थाना केशरिया जिला मोतिहारी बिहार उम्र 29 वर्ष एवं 2. )चंदन सिंह पुत्र रविशंकर सिंह(बंगाल पुलिस) निवासी सोनपुर साहपुर थाना सोनपुर जिला सारण उम्र 28 को वाराणसी से छपरा, वाराणसी से गोरखपुर, गोरखपुर से छपरा, प्रयागराज से पटना , कोलकाता से छपरा रूट के रेलवे यात्री का चोरी किए 8 अदद एंड्रॉयड मोबाइल फोन कुल कीमत करीब 85000/ और 3000 रुपया नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। अपराध का पंजीकरण- रारेपु/गाज़ीपुर सिटी में उक्त दोनों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 34/22 अंतर्गत धारा 411,413,414 IPC दिनाँक 09/08/22 पंजीकृत किया गया।

उक्त दोनों अभियुक्त द्वारा विगत 15 वर्षो से लगतार अपराध करने का मामला प्रकाश में आया है। बिहार में दोनो का कई बार जेल जाने का मामला भी प्रकाश में आया है। वाराणसी से अंत्योदय 15560, व गोंदिया 15232 , मऊ रुट की सूरत 19054 सिवान रूट से गाड़ी संख्या 15204 कप्तानगंज रूट के गाड़ी जननायक 15212 में चोरी की घटना करना प्रकाश में आया है। इसके साथ ही दोनों अभियुक्तों का देवघर में किसी धर्मशाला में अड्डा होने का पता चला जिसकी तफ्तीश जीआरपी द्वारा की जा रही है।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment