Bakwas News

मेनू Close
Close

जहरीली शराब पीने से छपरा में 13 लोगों की मौत और 15 लोग हुए अंधे, 20 लोगों का हालत गंभीर

बिहार के सारण जिले के भेल्दी व मकेर थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। इनमें 15 लोगों की आंखों की रोशनी धुंधली हो गयी है। ग्रामीणों ने  सभी 13 लोगों की मौत शराब पीने से होने का दावा किया है तो गुरुवार को डीएम ने भी प्रारंभिक जांच में शराब पीने से मौत प्रतीत होने की बात कही।

कागजी जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के इंतजार में मरने के कारण भले ही दबा हो लेकिन ग्रामीणों के दावे व हकीकत के आइने को सामने रखें तो महज पीने के शौक ने देखते – देखते 13 परिवार उजाड़ दिये। किसी का बेटा गया तो कोई महिला बेवा हो गयी। बच्चे यतीम हो गये। मकेर फुलवरिया भाथा नोनिया टोली में संदिग्ध स्थिति में मौत से पूरा गांव सहम गया है।

 

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment