Bakwas News

ड्रग विभाग की टीम ने सीयर में दवा दुकानों का किया जांच, लिया नमूना

ड्रग विभाग की टीम ने  सीएचसी सीयर के आसपास संचालित तीन दवा की दुकानों की जांच किया। ड्रग इंस्पेक्टरों ने कुछ दवाओं का नमूना लेकर जांच के लिये भेजा। कार्रवाई करने वाली टीम में एसडीएम राजेश गुप्ता, जिले के डीआई सिद्वेश्वर शुक्ल के अलावे डीआई आजमगढ़ सीमा वर्मा, डीआई मऊ राघवेंद्र प्रताप सिंह, लिपिक रविशंकर पांडेय आदि थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment