निरंजना पब्लिक स्कूल बकरौर व मध्य विद्यालय बकरौर की ओर से प्रथम सोपान परीक्षण शिविर लगाया गया। मौके पर मुख्य अतिथि विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड मानवीय मूल्यों को स्थापित करने वाली संस्था है। छात्र- छात्राओं को अच्छे नागरिक के रूप में विकसित करने का प्रयास करती है। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड के नियमों को आचरण में उतारकर आप नागरिक बन सकते हैं। संस्था के जिला सचिव प्रदीप कुमार पांडेय ने स्काउटिंग गाइडिंग गतिविधियों पर विस्तार से गतिविधियों की जानकारी दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्र गान से की गई, स्वागत गान, निरंजना स्कूल एवं मध्य विद्यालय बकरौर के छात्र छात्राओं ने गाया। इस अवसर पर मध्य विद्यालय बकरौर के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिन्हा , योगेन्द्र पाठक, स्काउटर, स्कॉउटर अवधेश कुमार, गाइडर भारती सिन्हा, अभिनंदन कुमार, निरंजना के प्राचार्य राकेश मिश्रा, बिरला धर्मशाला के मैनेजर नित्यानंद सिन्हा, अरविंद कुमार आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन निरंजना स्कूल के डायरेक्टर सह भारत/स्काउट गाइड गया के उप सभापति देवेन्द्र मौजूद रहे।