Bakwas News

स्नातक परीक्षा के तीसरे दिन सघन जांच से परीक्षार्थियों में मची हड़कंप, कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर वीर कुंवर सिंह केंद्र पर बढ़ी सख्ती

बिक्रमगंज में संचालित स्नातक पार्ट वन परीक्षा के तीसरे दिन मंगलवार वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर परीक्षा केंद्र सहित सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर हुई सघन जांच। जिससे परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गई ।   गौरतलब हो कि शहर में बने चार परीक्षा केंद्रों पर नए सीबीसीएस पैटर्न तहत जारी परीक्षा केंद्र पर सबसे अधिक परीक्षार्थियों की संख्या 2416 वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर केंद्र पर है। जहां दोनों पालियों में साइंस और कला संकाय विषय की परीक्षा में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर परीक्षा केंद्र सहित अन्य तीन केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई।   हालांकि सभी केंद्रों पर कोई भी परीक्षार्थी तीसरे निष्कासित नहीं हुए। दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र पर सघन जांच को देखते हुए परीक्षार्थी सहमे जरूर है। इस संबंध में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कदाचारमुक्त संचालित परीक्षा के तीसरे दिन भी परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियों में मुन्ना भाई, मोबाईल, ब्लूटूथ, गेस पेपर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक व चिट पुर्जे के खिलाफ मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर भी सघन जांच अभियान चला नकल पर नकेल कसा जा रहा है।   जो संचालित परीक्षा के अंतिम दिन तक जारी रखा जायेगा। वहीं परीक्षा के उपरांत स्थानीय पुलिस बल की तैनाती भी काफी सक्रिय नजर आया। शनिवार से प्रारंभ परीक्षा अंतर्गत शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में 2416, अंजबीत सिंह महाविद्यालय 1682, इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय 1439 सहित पटेल महाविद्यालय में 1043 परीक्षार्थियों की सूची शामिल हैं।   जो दो पालियों में साइंस व कला संकाय विषयों के साथ परीक्षा निर्धारित समय पहली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित हो रही है।

नामांकन वापसी के अंतिम दिन अखिलेश ने अध्यक्ष पद से लिया नामांकन वापस, सिद्धनाथ सिंह निर्विरोध होंगे व्यापार मंडल के चौथी बार अध्यक्ष

बिक्रमगंज व्यापार मंडल चुनाव के नामांकन वापसी के अंतिम दिन एक अध्यक्ष और 7 प्रबंधकारिणी सदस्य पद से अपना नामांकन वापस लेने के उपरांत सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर निर्विरोध होंगे अध्यक्ष। इनके साथ सभी 7 प्रबंधकारणी सदस्य भी निर्विरोध चुने गए।   बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि अध्यक्ष और सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब 30 जनवरी को होने वाले चुनाव प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है। इसे स्थगित कर दिया गया है। सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को जीत का प्रमाण पत्र मुहैया कराया जाएगा। इस चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद से नामांकित प्रत्याशी अखिलेश सिंह सहित 7 प्रबंधकारिणी सदस्यों ने भी अपने पद से नाम वापस लेते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह को अपना भीष्म पितामह स्वरूप गुरु मानते हुए जीत का सरताज पहनाने की घोषणा कर उनका आर्शीवाद लिया। हालांकि चुनाव से पूर्व नामांकन उपरांत कुछ समय के लिए चुनाव की बजार गर्म जरूर थी। जिसके लिए सिद्धनाथ सिंह ने सभी व्यापार मंडल सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है।

अयोध्या में राम को अधिष्ठापित होने पर सनातनियों ने मनाया दीपोत्सव

सदियों पूर्व के कठिन तपस्या के पश्चात सोमवार को श्री अयोध्या जी में आराध्य देव प्रभु श्री रामचंद्र जी की प्रतिमा अधिष्ठापित की गई। इस पावन अवसर के उपलक्ष में सनातनियों ने देवालय सहित घरों को दीपमाला से सजाया। मनोरम दृश्य देख लगा कि आज दीपावली का त्यौहार है। कई जगहों पर प्रसाद वितरण सहित संकीर्तन का भी आयोजन किया गया। शहर के डुमरा रोड स्थित काली मंदिर के प्रांगण में भाजपा के युवा नेता रितेश राज के नेतृत्व में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को एलईडी के माध्यम से प्रसारित कराया गया। सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक के प्रसारण का गवाह बने। लोगों में सुबह से ही उत्साह देखा गया। मंदिरों को साफ सफाई करने के बाद रंग-बिरंगे लाइट लगाए गए और संध्या समय में दीप प्रज्वलित किए गए। पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि हम सनातनियों के लिए आज गौरव का दिन है। इच्छा शक्ति के अभाव में पूर्व की सरकारें इस ऐतिहासिक कार्य को करने में विफल रही जिसके कारण हमारे आराध्य देव को कठिन तपस्या से गुजरना पड़ा।   वही अवध मेडिकेयर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रवि रंजन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रूपम के द्वारा क्लीनिक के समीप इस शुभ अवसर पर प्रसाद वितरण कराया गया। शहर के डीएसपी कार्यालय के समीप शिव मंदिर, दुर्गा मंदिर, अस्कामिनी मंदिर, नटवार रोड स्थित महावीर मंदिर एवं धनगाई काली मंदिर सहित सभी मंदिरों में दीपोत्सव किया गया। वही सासाराम रोड बिक्रमगंज स्थित महावीर मंदिर में अखंड संकीर्तन का आयोजन कराया गया।

प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ संपन्न

बिक्रमगंज नगर परिषद के वार्ड 20 अंतर्गत धारुपुर में 6 दिवसीय श्रीश्री 1008 श्री लक्ष्मी महायज्ञ प्राण प्रतिष्ठा के साथ सोमवार को संपन्न हो गया। जिसका समापन श्री जीयर स्वामी महाराज के शिष्य श्री प्रेमानंद महाराज के सानिध्य में भगवान हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा के विधि-विधान पूजन के साथ हुई। इस अवसर पर स्थानीय शहर से लेकर दूर-दराज से आएं हजारों भक्तों की भीड़ उमड़ी थी। दूसरी तरफ महायज्ञ आयोजन के समापन को लेकर धारूपुर के लोग दिन-रात एक कर श्रद्धालुओं के सेवा में समर्पित दिखें। अंतिम दिन भाजपा प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ महामंत्री डॉ० मनीष रंजन ने महायज्ञ पूजा सदस्यों के साथ भगवान श्री राम भक्त हनुमान जी महाराज के प्राण प्रतिष्ठा पूजन के बाद भक्तिमय जयकारे के साथ हजारों भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया।   वहीं गांव स्थित हनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापित होते ही क्या बच्चें, बूढ़े, युवा सहित महिला और पुरुष सभी उत्साहित थे। मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह,नगर सभापति मनोरंजन सिंह, प्रबल प्रताप सिंह, सरोज सिंह, सरसठ सिंह, बब सिंह, मुन्ना सिंह, विजय बहादुर सिंह, मनोज सिंह, चुननु सिंह, गुड्डू सिंह, दीपू सिंह, चीकू सिंह, बद्रीनाथ सिंह, राधेश्याम सिंह, रघुवंश सिंह, त्रिभुवन सिंह सहित हजारों भक्त उपस्थित थें।

सेवानिवृत्त सूबेदार विनोद कुमार ने यूजीसी में सफलता प्राप्त की

यह कहावत सत्य है कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। नौकरी में रहते या नौकरी से सेवा निवृत होने के बाद भी दिल में कुछ कर दिखाने की जज्बा हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है। इस कहावत को चरितार्थ करते हुए भारतीय सेना के जवान विनोद कुमार ने 28 साल सेना में नौकरी करने के बाद, एक प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लोगों को अचंभित कर दिया है। सेना में सूबेदार पद पर रहकर देश की सेवा करने के बाद सेवानिवृत हुए सूबेदार विनोद कुमार ने यूजीसी व जीसेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया।   बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के एक छोटा सा गांव घोसियां कला में जन्मे, विनोद कुमार ने 1995 में भारतीय सेना से जुड़कर देश की सेवा करते रहे। ऑफिस में कामकाज को निपटने के बाद वह पढ़ाई से जुड़े रहे। हाल ही में यूजीसी नेट व जीसेट की परीक्षा में सम्मिलित होकर सफलता प्राप्त किया है। सूबेदार विनोद कुमार ने संपर्क करने पर बताया कि 28 साल भारतीय सेना में नौकरी करने के बाद सेवानिवृत हुआ। लेकिन नौकरी में रहते ही हमने अपनी पढ़ाई जारी रखी। सेवा निवृत्ति के बाद 46वें वर्ष की उम्र में हमने यूजीसी नेट व 17 वीं जीसेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है। इस सफलता का श्रेय मैं अपने माता-पिता, सेना के जवानों व ग्रामवासियों को दे रहे है।

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा के पहले दिन सभी केंद्रों पर हुई शांतिपूर्ण संपन्न, परीक्षा केंद्र पर सख्ती देख मुन्ना भाई हुए फरार

शनिवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा संचालित स्नातक पार्ट वन परीक्षा पहले दिन वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर, इंदू तपेश्वर महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज सहित सभी चारों परीक्षा केंद्र पर कदाचारमुक्त शांति पूर्वक संपन्न हुई।   शहर क्षेत्र में चार परीक्षा केंद्रों पर नए सीबीसीएस पैटर्न के तहत जारी परीक्षा के दोनों पालियों में साइंस और कला संकाय विषय की परीक्षा में वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर परीक्षा केंद्र पर 2416 परीक्षार्थीयों की सूची शामिल थी। जिसमें कुछ परीक्षार्थी अनुपस्थित भी रहें। दूसरी तरफ परीक्षा केंद्र पर सघन जांच को देखते कुछ मुन्ना भाई परीक्षा केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर से ही फरार हो गए।   हालांकि महाविद्यालय कर्मियों ने कुछ दूर तक दौड़ लगाते हुए उनको पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन वह भागने में सफल रहें। केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि कदाचारमुक्त संचालित परीक्षा के पहले दिन से ही परीक्षा केंद्र पर दोनों पालियों मुन्ना भाई, मोबाईल, ब्लूटूथ, गेस पेपर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक व चिट पुर्जे के खिलाफ मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर तक सघन जांच अभियान चलाया गया।   परीक्षा केंद्रों पर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में 2416, अंजबीत सिंह महाविद्यालय 1682, इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय 1439 सहित पटेल महाविद्यालय में 1043 परीक्षार्थियों की सूची शामिल हैं। जो दो पालियों में साइंस व कला संकाय विषयों के साथ परीक्षा निर्धारित समय पहली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे संचालित हो रही है।   इंदू तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षक डा. बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा कक्ष में जाने के पूर्व हीं सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। पहले दिन काफी सख्ती से परीक्षा ली गई। यह सख्ती अंत तक जारी रहेगा।

कौतूहल का विषय बना ध्वज पर लगे प्रभु श्रीराम का तस्वीर निहारता बंदर

बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र के धारुपुर में आयोजित महावीर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान एक बंदर कौतूहल का विषय बन गया। हुआ यह कि यज्ञ स्थल पर लगाए गए प्रभु श्रीराम चन्द्र की फोटो युक्त ध्वज के समीप पहुंच कर बंदर निहारने लगा। हाथ से ध्वज पकड़ कर मानो वह प्रभु से संवाद कर रहा हो, ऐसा प्रतीत हो रहा था। अल्प समय के इस दृश्य को देख लोगों के चेहरे पर आश्चर्य का भाव उत्पन्न होने लगा।   यज्ञ में लगे प्रेमानंद जी महाराज ने बताया कि अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर पृथ्वी लोक के हर एक प्राणियों में आस्था जागृत करने का काम किया है। बंदर हनुमान जी के स्वरूप होते हैं जो प्रभु श्री रामचंद्र जी के परम भक्तों में से एक है। अपने प्रभु का फोटो देख इस प्राणी के अंतरमन में भक्ति का तरंग संचारित हो जाने का अनुमान उन्होंने लगाया। विलुप्त जीवो का आगमन प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व अयोध्या जी में होने लगा है, यह सदियों पूर्व से स्थापित सनातन संस्कृति का झलक है। धारूपुर के यज्ञ स्थल के समीप इस तरह का दृश्य पुरानी यादों को पुनर्जीवित करने का काम किया है। वही डॉक्टर मनीष रंजन ने बताया का दृश्य बनते ही गांव में चर्चा का विषय बन गया। उसे देखने के लिए कई लोग यज्ञ स्थल की ओर दौड़ पड़े।

स्नातक पार्ट वन की परीक्षा आज से शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर होगी परीक्षा

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा द्वारा संचालित सत्र 2023-27 स्नातक पार्ट वन की परीक्षा 20 जनवरी से शहर के चार परीक्षा केंद्रों पर संचालित होगी।   जो नए सीबीसीएस पैटर्न पर आधारित चार वर्षीय परीक्षा पाठ्यक्रम के पहले सेमेस्टर की परीक्षा की निर्धारित तिथि 20 से 29 जनवरी तक जारी है।   वहीं शनिवार से आयोजित परीक्षा को लेकर शहर के चार परीक्षा केंद्रों तहत वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर में 2416, अंजबीत सिंह महाविद्यालय 1682, इंदु तपेश्वर महिला महाविद्यालय 1439 सहित पटेल महाविद्यालय में 1043 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। जो दो पालियों में साइंस व कला संकाय विषयों के साथ संचालित परीक्षा की निर्धारित समय पहली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे संपन्न होगी।   दूसरी तरफ संचालित परीक्षा को लेकर वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर केंद्राधीक्षक डॉ० सुरेंद्र कुमार सिंह और इंन्दू तपेश्वर महिला महाविद्यालय के केन्द्राधीक्षक डा बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को कदाचारमुक्त बनाने के लिए महाविद्यालय कर्मियों के साथ सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जहां संचालित परीक्षा के पहले दिन से ही परीक्षार्थियों की सघन जांच अभियान में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी।   जबकि दो अन्य परीक्षा केंद्राधीक्षक विद्यासागर सिंह, डॉ० सुधांशु शेखर भास्करम ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।

सर्वाइकल कैंसर से जागरूकता ही बचाव – डॉo माधवी, घुसियां में किया गया गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता का आयोजन

बिक्रमगंज प्रखंड के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर घुसियाकला में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर (सर्वाइकल कैंसर) जागरूकता महीने का आयोजन किया गया। सेंटर प्रभारी डॉo माधवी कुमारी ने बताया कि कैंसर दुनिया भर में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। हर साल तमाम प्रकार के कैंसर के कारण लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है।   लोगों में जागरूकता बढ़ाने, रोकथाम, जांच एवं उपचार के बारे में शिक्षित करना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए जनवरी माह में गर्भाशय ग्रीवा कैंसर जागरूकता महीना के रूप में मनाया जाता है। भारत में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाला दूसरा आम कैंसर एवं महत्वपूर्ण स्वास्थ्य चुनौती है।   सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के गर्भाशय ग्रीवा में विकसित होता है। सर्वाइकल कैंसर के लगभग 99% उच्चतम जोखिम ह्यूमन पपलेनुमा वायरस (एचपीवी) के संक्रमण से जुड़े होते हैं। जो यौन संपर्क के माध्यम से फैलने वाला एक आम वायरस है। सर्वाइकल कैंसर की शुरुआत में आमतौर पर कोई लक्षण दिखाई नहीं देती है। यहीं कारण है इसका खतरा अधिक हो जाता है। जैसे-जैसे कैंसर बढ़ता है। कुछ लक्षण स्पष्ट होते हैं।जिन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। संभोग के बाद मासिक धर्म के बीच या राजोनिवृत्ति के बाद योनि से रक्त स्राव तथा सामान्य से अधिक समय तक चलना, दुर्गंध, पेल्विक हिस्से में तेज दर्द इत्यादि लक्षणों पर ध्यान देने की जरूरत है।   साथ ही यौन संचारित संक्रमण एवं धूमपान से कैंसर की खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है। उन्होंने बताया इनमें से कोई भी लक्षण आने पर विशेषज्ञों को दिखाएं, सलाह लें । इसके बचाव के उपाय के लिए एचपीवी वैक्सीन लेना महत्वपूर्ण है। टीकाकरण प्राप्त करने से सर्वाइकल कैंसर एवं अन्य संक्रमित बीमारियों में काफी कमी आती है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य केंद्र के एएनम दीपमाला कुमारी, संजू कुमारी तथा आम जनों की बड़ी भागीदारी रही ।

इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया शिक्षा संवाद कार्यक्रम

इंटर कॉलेज बिक्रमगंज में गुरुवार शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन बीडीओ अमित प्रताप सिंह, बीईओ सुधीर कांत, सीओ आलोक चंद्र रंजन प्राचार्य अनिल सिंह ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में बीईओ ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसका लाभ उठाकर गरीब छात्र भी आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है। प्राचार्य ने विद्यालय की भौतिक स्थिति की जानकारी देते हुए विद्यालय में शिक्षकों की कमी की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया।   कार्यक्रम में बीपीएम कनिष्क कुमार, एमडीएम प्रभारी जितेंद्र कुमार, वरीय शिक्षक डॉ कन्हैया सिंह, धर्मराज सिंह, रंजन कुमार सहित कई पदाधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्रा और काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।