काराकाट विधायक अरूण सिंह ने मंगलवार को दोपहर 2 बजे पटेल महाविद्यालय घुसियां खुर्द परिसर में स्थापित ओपन जीम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र -छात्रा और युवाओं के लिए स्वास्थ्य और फिटनेस जरूरी है। शिक्षा के साथ साथ खेल और शारीरिक विकास से हीं एक मजबूत समाज और बेहतर भविष्य का निर्माण संभव है। ग्रामीण क्षेत्र में जीम की स्थापना से युवकों-युवतियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और उत्साह दोनों बढ़ेगा। विधायक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खेलकूद और व्यायाम को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। इससे स्वास्थ्य लाभ होगा और कई तरह की बीमारियों से छूटकारा मिल सकता है। विधायक के पहुंचने पर महाविद्यालय परिवार के लोगों ने फूलों का माला, गुलदस्ता और अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। विधायक ने सबसे पहले वहां स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। उसके उपरांत फीता काटकर और शिलापट अनावरण कर उद्घाटन किया। मौके पर पटेल महाविद्यालय के प्राचार्य कामेश्वर सिंह, प्रो. सजय सिंह, प्रो. प्रेमचंद सिंह, प्रो. एजाज अहमद, प्रो. सुनिल सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।