संझौली थाना क्षेत्र के बैरी एवं सोनी गांव के बीच एक कार एवं बाइक के बीच में टक्कर में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई और दूसरे की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गई। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोमवार को लगभग 11बजे आरा सासाराम मुख्य पथ पर बैरी और सोनी गांव के बीच में तेज रफ्तार से बिक्रमगंज की तरफ जा रही कार एव विक्रमगंज से संझौली में बाजार करने के लिए एक बाइक पर दो सवार दोनों आने के क्रम में बाइक कार की चपेट में आ गई। जिनमें की मतुली गांव निवासी पप्पू कहार का पुत्र गोपाल कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गई और उनके साथ रहे गांव के बिमलेश पासवान का पुत्र पवन कुमार गंभीर अवस्था में घायल हो गए जिन्हें की सासाराम रेफर कर दिया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के अगले हिस्से की परखच्चे उड़ गए और बाइक की के परखच्चे उड़ गए तेज आवाज होने के कारण अगल-बगल के ग्रामीणों द्वारा घटनास्थल पहुंचे और इसको सूचना पुलिस को दी गई। घटनास्थल पर संझौली थानाध्यक्ष शिवकुमार मंडल पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। कार का चालक भाग निकला।