बिक्रमगंज शहर के सासाराम रोड में ‘आपका भविष्य हमारा लक्ष्य’ कार्यक्रम के अंतर्गत निर्धन बच्चों के कौशल विकास हेतु रविवार को जेएमडी फ्यूचर टेक इंस्टिट्यूट का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साईं बीएड कॉलेज बिक्रमगंज के निदेशक धनंजय सिंह, विशिष्ट अतिथि बिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह, पटेल कॉलेज के प्राचार्य कामेश्वर प्रसाद, विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष संतोष भंडारी एवं बीपीएस के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गांधी ने संयुक्त रूप से फीता काटा और दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद जेएमडी पब्लिक स्कूल की छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात संस्थान की ओर से अतिथियों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेएमडी आईटीआई के निदेशक अवधेश कुमार द्वारा किया गया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान परिवेश में कौशल विकास विद्यार्थियों के लिए आवश्यक हो गया है। तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर आत्मनिर्भर बनने की संभावना प्रबल होते हैं। इसके अभाव में एक सिस्टम के अंतर्गत प्रक्रियाएं पूर्ण कर लोगों को रोजगार प्राप्त होते हैं। इसलिए कंप्यूटर शिक्षा सबके लिए अनिवार्य बताते हुए इससे जुड़ने का अपील वक्ताओं ने किया। धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के डायरेक्टर संतोष कुमार उर्फ बंटी एवं संचालन आरएसएस स्वयंसेवक समरसता पुरुष संजय तिवारी ने किया। मौके पर विनय प्रकाश चौधरी, मुन्ना सिंह, संजय कुमार, संतोष कुमार, घनश्याम कुमार, चंदेश्वर भारती, संग्राम कांत सिंह एवं अविनाश कुमार सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।