द डिवाइन पब्लिक स्कूल धावां बिक्रमगंज के पूर्ववर्ती छात्र आयुष कुमार पिता ओम प्रकाश सिंह ग्राम बसगीतिया ने बैचलर ऑफ डिजाइन 2025 की परीक्षा क्वालीफाई करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। बैचेलर ऑफ डिजाइनिंग की परीक्षा पास कर आयुष ने NIFT (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन डिजाइनिंग) में दाखिला लिया।प्रायः नीट और आईआईटी की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के इस दौर में लोग प्रोफेशन के अन्य क्षेत्रों की जानकारी से अनभिज्ञ रहते हैं लेकिन आयुष ने बिल्कुल नए क्षेत्र में अपनी रुचि दिखाते हुए उसमें सफलता पाई यह अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायी है। आज विद्यालय के सभागार में समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। मोमेंटो, सर्टिफिकेट तथा रुपये 11000/-(रु.ग्यारह हजार) से पुरस्कृत किया गया। आयुष के माता-पिता को भी अंगवस्त्र और फूलमाला से सम्मानित किया गया। विदित हो कि आयुष ने 2022 में दसवीं की परीक्षा द डिवाइन पब्लिक स्कूल से पास की तथा 2024 में बारहवीं भी इसी विद्यालय से पास किया।आयुष की उपलब्धि पर उसकी भावुक माँ ने कहा कि उसने जिस फील्ड को चुना हमने उसका विरोध नहीं किया, बल्कि उसका सहयोग किया।डिजाइनिंग में उसकी रुचि के बारे में बताया कि वह लोगों के चेहरे देखकर हूबहू चित्र उतार सकता है। अपने संबोधन में द डिवाइन के सह निदेशक अखिलेश कुमार ने बताया कि आयुष ने अपनी पसंद का फील्ड चुना। वह होड़ में शामिल नहीं हुआ। मनुष्य अपनी आंतरिक क्षमता को पहचानकर अपने कार्यक्षेत्र में अद्वितीय सफलता प्राप्त कर सकता है। पैशन को प्रोफेशन बनाना जीवन संवार देगा। जिस क्षेत्र में जाएं अपना सर्वस्व झोंक दें। आज संकल्पित होकर पढ़ाई में साधना करेंगे तो कल सम्मानित होंगे। अपने बीच अपने से बड़े भैया को सम्मानित होते देखना अन्य विद्यार्थियों के लिए खुशी का अवसर रहा।