Bakwas News

काराकाट प्रखंड के अमरथा के लापता प्रवासी मजदूरों के परिजनों में मिले एसडीएम केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का दिया भरोसा

तेलंगाना के सिगाची केमिकल्स फैक्ट्री में ब्लास्ट की घटना में काराकाट थाना क्षेत्र के लापता तीन प्रवासी मजदूरों के परिजनों से मंगलवार को देर शाम एसडीएम बिक्रमगंज प्रभात कुमार मुलाकत की। उनके साथ बीडीओ बिक्रमगंज अमीत प्रताप सिंह, बीडीओ काराकाट राहुल कुमार सिंह भी थे। एसडीएम ने परिजनों को ढाढस बंधाया तथा केन्द्र और राज्य सरकार से मिलने वाले सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिलाया।

गौरतलब हो कि अमरथा निवासी
दिलीप गोसाईं, दीपक पासवान और नागा पासवान तेलंगाना के सिगाची केमिकल फैक्ट्री में काम करते थे। पिछले दिनों फैक्ट्री में हुए बिस्फोट के बाद से इनका कोई पता नहीं चल रहा है। लोग आशंका व्यक्त कर रहे है कि बिस्फोट के बाद हुई आग लगी की घटना में इन लोगों की मौत हो गई है। जबकि उसी गांव का डब्ल्यू पासवान घायल हो गए। अनुमंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रमगंज अमित प्रताप सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी काराकाट राहुल कुमार सिंह उनके पैतृक निवास पर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी और सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर पंचायत समिति सदस्य राजमुख पासवान, समाजसेवी अनिल सिंह, शिक्षक अनिल कुमार पासवान तथा काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Comment