विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज अंतर्गत पड़ने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों मे 15311 व शहरी क्षेत्रों में 21800 अर्थात कुल 37111 से ज्यादा उपभोक्ताओं ने स्मार्ट प्रीपेड मीटर को अपना लिया है। विद्युत सहायक अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के अधीन सभी प्रक्षेत्रों ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की जिम्मेदारी इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर एवं शहरी क्षेत्रों मे ईडीएफ इंटरनेशनल कंपनी को दी गई है। उक्त एजेंसी के द्वारा विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के ग्रामीण क्षेत्रों मे 15311, बिक्रमगंज शहरी क्षेत्रों मे 21800 स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। विद्युत विभाग की ओर से घर घर जाकर स्मार्ट प्रीपेड मीटर के फायदे बताए जाने के साथ नुक्कड़ नाटक और ऑडियो रीले के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को जागरुक किया जा रहा है। मीटर अधिष्ठापन के दौरान लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए बिहार ऊर्जा स्मार्ट मीटर एप एवं शहरी उपभोक्ताओं के लिए बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप्प का इस्तेमाल कर वह किस तरह बिजली ऑफिस के चक्कर लगाने से बच सकते हैं। इस एप के माध्यम से उपभोक्ता अपने हर दिन के बिजली उपयोग की पूरी जानकारी ले सकते हैं। आपने कितने रुपए का रिचार्ज करवाया और कितने रुपए का बैलेंस बचा हुआ है इसकी जानकारी भी आप एप के माध्यम से ले सकते हैं। बिजली से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या का समाधान इसी एप के माध्यम से हो जाता है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि मीटर में एक पुश बटन लगा हुआ है, जिसका इस्तेमाल आप हर महीने में एक बार कर सकते हैं। जैसे कि आप नियमित रूप से मीटर रिचार्ज करते हैं लेकिन कभी ऐसा हुआ कि बार-बार आ रहे अलर्ट मैसेज के बाद भी आप रिचार्ज करना भूल गए और आपके घर की बिजली चली गई, इसके बाद आप रिचार्ज करते हैं और बिजली तत्काल बहाल नहीं हुई तो आप मीटर पर लगे काले रंग के पुश बटन को 20 सेकंड तक दबाकर रखने से बिजली तत्काल बहाल हो जाएगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर के जरिये बिजली बिल के लिए एकमुश्त जमा की जाने वाली राशि पर उन्हें ब्याज प्राप्त करने का भी अवसर प्राप्त हो रहा है और ब्याज दर बैंकों की ब्याज दर से कहीं ज्यादा है। 2000 रुपये से अधिक का रिचार्ज करने पर 6.75 प्रतिशत ब्याज दर प्राप्त होगा, इसी तरह तीन माह की खपत के बराबर एकमुश्त रिचार्ज करने पर 7 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा और छह माह की अवधि का एकमुश्त रिचार्ज करने पर 7.25 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा।