Bakwas News

धनगाईं से लापता युवक का शव नोनहर गांव के बधार में एक कुआँ से बरामद

बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाईं गांव से लापता स्व. मदन राम के 18 वर्षीय पुत्र सूरज राम का शव सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर गांव के बधार में स्थित एक कुआँ से रविवार को बरामद किया गया। घटना कि सूचना पाकर एसडीपीओ कुमार संजय, थानाध्यक्ष बिक्रमगंज ललन कुमार, थानाध्यक्ष सूर्यपुरा मनीष कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। शव को कुआँ से बाहर निकाला गया। शव की पहचान मृतक के शरीर पर स्थित कपड़ा और चप्पल से परिजनों द्वारा किया गया। शव की स्थिति देखने से स्पष्ट था कि चार पाँच दिन पहले हत्या कर शव को कुआँ में डाला गया है। शव क्षत विक्षत होने के कारण हत्या कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं है। पंचनामा तैयार कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दी है। थानाध्यक्ष बिक्रमगंज के अनुसार पाँच जून को युवक की माँ मीरा कुंवर द्वारा बिक्रमगंज थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें 3 जून से हीं युवक के गायब होने की बात की गई है। ग्रामीणों और परिजनों के अनुसार 3 जून को मृतक को गांव में देखा गया। उसके बाद से हीं वह गायब था। उसका फोन भी बंद बता रहा था। संभवतः 3 जून की रात में हीं उसकी हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिए दूसरे गांव के बधार में स्थित सूखे कुआँ में डाल कर उसके ऊपर मिट्टी, झाड़ झाखड़ डाल दिया गया था। बताया जाता है कि कुआँ के पास से गुजर रहे एक चरवाहा कुआँ से निकल रहे दुर्गंध पर कुआँ के अंदर देखा तो शव का कुछ अंश दिखने पर ग्रामीणों को सूचना दिया। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मामले का खुलासा हो सका।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment