बिहार पुलिस में सफल अपने अभ्यर्थियों के सम्मान में गुरुवार को बोल्ट मुन्ना अकादमी द्वारा समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीनेट सदस्य डॉ मनीष रंजन ने कहा कि प्रतिभा को अवसर की आवश्यकता है। फिजिकल प्रशिक्षण के अभाव में क्षेत्र के होनहार छात्र-छात्राएं बिहार पुलिस, इंस्पेक्टर एवं दरोगा सहित अन्य संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं में असफल हो जाते थे। बोल्ट मुन्ना अकादमी के कुशल ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र ही नहीं छात्राएं भी अपने सपने को पंख लगने लगी है। इनके परिश्रम के कारण प्रतिभा को अवसर मिलने लगा। इस वर्ष बिहार पुलिस 21391 वैकेंसी का मेरिट लिस्ट जारी हुआ। जिसमें अकादमी के 70 पुरुष एवं 80 महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट आया है। सफल सभी अभ्यर्थियों ने अकादमी के संस्थापक आदित्य कुमार गौतम व मुन्ना राज तथा प्रशिक्षक मनीष कुमार को इसका श्रेय दिया। उन्होंने बताया कि इन्हीं लोगों के बदौलत यह मुकाम हासिल किया गया। विशिष्ट अतिथि डीएवी की प्रधानाचार्य प्रमिला सिंह ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया। अतिथियों द्वारा सभी सफल अभ्यर्थियों को माला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।