बिक्रमगंज के डुमरांव रोड में स्थित पूर्व विधायक राजेश्वर राज के आवास पर जद(यू) जिला अध्यक्ष अजय कुशवाहा की अध्यक्षता में बुधवार के संध्या में विजयोत्सव के अवसर पर काराकाट विधानसभा के सभी प्रखंडों के कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सदस्यों का सम्मान समारोह “सह” हिंदू नववर्ष उत्सव समिति के सभी सदस्यों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुभारंभ अतिथियों ने भारत माता एवं बाबू वीर कुंवर सिंह जी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर के राष्ट्र गीत के साथ किया। अतिथियों ने बाबू वीर कुंवर सिंह के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के पूर्व पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनिट का मौन रखा गया। इसके बाद पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कार्यान्वयन समिति के सदस्यों को अंगवस्त्र एवं माला पहना सम्मानित किया। श्रीराज ने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एवं बिहार नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में आए दिन विकाश की नई आयाम स्थापित कर रहा है। चाहे वो सांस्कृतिक विरासत का विकास हो या शैक्षणिक, आर्थिक, प्रत्येक व्यक्ति केंद्र एवं बिहार सरकार के विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुआ है। अजय कुशवाहा ने कहा कि याद करिए बिहार का वो काल जब लोग गड्ढे में सड़क खोजते थे। हॉस्पिटल का कुछ आता पता नहीं था। अपराध अपने चरम सीमा पर था। वहीं बिहार सड़क, स्वास्थ्य हो या शिक्षा के साथ बिहार ओर देश के प्रत्येक नागरिक का विकास हो रहा है। अन्य वक्ताओं ने केंद्र एवं बिहार सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को बेलते हुए बिहार में पूर्ण बहुमत की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनना तय बताया। समारोह में रामनारायण चंद्रवंशी, दिनेश चंद्रवंशी, सूरज कुमार पासवान, सुरेश सिंह, राजेश पटेल, विनोद पासवान, अजीत सिंह, धनंजय सिंह, बीरेंद्र कुशवाहा, सुरेश गुप्ता, पप्पू सेठ, बशिष्ठ पासवान, नवीन चंद्र साह, गोपेश प्रसाद, सत्येंद्र पाठक, अखिलेश पांडेय, सूरज पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।