Bakwas News

काराकाट नगर में फार्म से तीस सूअरों की हुई चोरी

काराकाट थाना क्षेत्र के बाद के गांव गोडारी से चिल्हा रास्ते पर स्थित एक सूअर फार्म से लाखों रुपए कीमत के सूअर चोरी हो गए। चोर बीती रात को सूअरों को किसी गाड़ी में डाल कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पशुपालक संतोष कुमार गुप्ता ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उसने गांव बाद के गांव गोडारी से चिल्हा रास्ता पर अपने निजी जमीन में सूअर फार्म बना रखा है। 15 अप्रील की रात को वह अपने सुअरों को चारा वगैरह डाल कर उसके नजदीक बाद गांव में शादी में चला था। उसके बाद रात को वहीं पर सो गया। जब वह सुबह अपने फार्म हाउस पर आकर देखा तो फार्म हाउस से 30 मादा सूअर व नर सूअर गायब मिले। फार्म हाउस पर पीछे साइड कांटेदार तार को काटा गया व गाड़ियों के टायर के निशान थे। जिससे उसे शक है कि चोर गाड़ी में बैठा कर सूअरों को ले गए। उसने अपने तौर पर काफी तलाश किया, लेकिन उनके सुअरों का कहीं कोई पता नहीं चला। चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उसके सुअरों को बरामद करवाया जाए। पीड़ित ने बताया कि उसका फार्म हाउस अभी छोटा है। उसमें लगभग 200 सूअर हैं। उसके 30 सूअर चोरी हो गए हैं, जिसकी कीमत लगभग तीन से चार लाख रुपए से ऊपर है। एक सूअर की कीमत लगभग 12-13 हजार रुपए है। जानकारी में प्रभारी थानाध्यक्ष जयशंकर साह ने बताया कि पशुपालक द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment