Bakwas News

महिला महाविद्यालय में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन

इन्दु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय बिक्रमगंज रोहतास के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारीगण छात्राएं एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल लगा कर एक दूसरे के गले से गले मिले और शुभकामनाएं दी। इस पुनीत अवसर पर माननीय सचिव डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा सभी सम्मानित शिक्षकों 5000/ हजार, शिक्षकेतर कर्मचारीगण को 4000/ एवं 3000/ होली एलाउएनस (बोनस) के रूप में उपहार दीं गई। होली मिलन समारोह की अध्यक्षता डॉ बिनोद कुमार सिंह प्रधानाचार्य ने की मंच संचालन डॉ उमेश्वर प्रसाद सिंह ने किया शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारीयों द्वारा एक से बढ़कर एक होली गीत प्रस्तुत की गई सभी शिक्षक शिक्षकेतर एवं छात्राओं ने होली गीत पर झूम उठे होली गायन में मुख्य रूप से डॉ पुष्पा सिंह डॉ पुष्पा रसिक, डॉ अरविन्द पाण्डेय डॉ मनोज, डॉ रविन्द्र कुमार ने भाग लिया समारोह में डॉ उदय प्रताप, डॉ बिपिन बिहारी, डॉ उमेश, डॉ हरेंद्र, डॉ नीरजा, दिवाकर पांडेय, प्रीति प्रीया, डॉ निशि, त्रिलोकी सिंह,रामाकांत सिंह , अजय सिन्हा, किसलय सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी एवं छात्राओं ने भाग लिया समारोह के पश्चात प्रसाद स्वरुप मेवा मिश्रित खुशबूदार खीर पान किया गया और खुशहाली के माहौल में एक दूसरे को शुभकामनाएं दी

Leave a Comment