बिक्रमगंज अनुमंडल पशु कार्यालय में पशुपालकों को प्रोत्साहित करने के लिए पशु मेला का आयोजन किया गया। जिसमें इलाका के पशुपालकों ने अपना अपना पशु लेकर के मेला में शामिल हुए। पशु मेला में गाय पलकों ने अपना मवेशी लेकर के शामिल हुए। फर्स्ट प्राइस संतोष तिवारी, सेकंड प्राइस डॉक्टर रितेश दुबे, थर्ड प्राइस संतोष ओझा को मिला। पशु प्रदर्शनी मेला में भैंस लेकर आए हुए पशुपालकों में फस्ट प्राइस बिट्टू सिंह, सेकंड प्राइस बिट्टू सिंह,थर्ड प्राइज नवलाख सिंह जीते। मौके पर सैकड़ो पशुपालक सहित जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अविनाश चंद्र, डॉ सुनील कुमार, डॉक्टर सुनील कुमार बैठा, डॉक्टर प्रदीप कुमार निराला, डॉक्टर दीपक स्वर्णकार सहित दर्जनों पशुचिकित्सकों ने भाग लिया।