राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी पशुपति पारस गुट के रोहतास जिला अध्यक्ष मोहम्मद साबिर हुसैन को मनोनीत किया गया। इनके मानो नयन पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। साबिर हुसैन के राजनैतिक पृष्ठभूमि की बात करें तो ये बिक्रमगंज प्रखंड के खैरा भूधर पंचायत के मुखिया रह चुके हैं। इसके साथ ही शहर के नटवार रोड स्थित प्रखंड कार्यालय को धारूपुर पोखरा पर स्थानांतरित किए जाने का विरोध करते हुए इन्होंने आंदोलनरत रहे हैं। इसके लिए तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा संबंधित दास्तवेज सच में उपलब्ध नहीं कराए जाने पर उच्च न्यायालय द्वारा फटकार लगाकर जुर्माना निर्धारित किया गया था। जिसकी राशि याचिकाकर्ता मोहम्मद साबिर हुसैन को चेक के माध्यम से प्रखंड प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया गया था। जो काफी चर्चा का विषय रहा। बिक्रमगंज अनुमंडल में उनकी सक्रियता रही है। समर्थकों ने विश्वास जताते हुए कहा है कि रोहतास जिले में पार्टी को बल मिलेगा। इसके लिए पार्टी के आला अधिकारियों को साधुवाद देते हुए लोगों ने इन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में रंजन पांडे, फिरोज खान, रमेश राम, शौकत अली, संजय पासवान शहीद कई अन्य लोग शामिल है।