Bakwas News

बिक्रमगंज में निकाला गया ज्योति कलश यात्रा

बिक्रमगंज प्रखंड के विभिन्न गांव में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वधान में बड़े ही धूमधाम से ज्योति कलश यात्रा निकाला गया। लोगों ने बताया कि पंडित आचार्य श्रीराम शर्मा ने 1926 ईस्वी में अखंड दीप प्रज्वलित की थी जो आज भी प्रज्वलित है। जिसका100 वहां वर्ष 2026 में होने वाला है। मां भगवती का जन्म शताब्दी समारोह भी है। अखंड दीप एवं मां भगवती का जन्म शताब्दी समारोह 2026 में अश्वमेध यज्ञ के साथ संपन्न होगा। अखंड सिद्ध ज्योति कलश के दर्शन पूजन मंत्र से मनोकामना पूर्ण होगी एवं जीवन के सारे दुख कलेश दूर भाग जाते हैं। जिन गांवों में आज यह कार्यक्रम संपन्न हुए उनमें भोपतपुर चवरिया बेन सागर लक्ष्मणपुर घुसिया खुर्द थाना चौक धनगाई बलुआही नोनहर सलेमपुर गोटपा इत्यादि। इन सभी गांव में मां बहन ऑन एवं परिजनों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। सभी जगह आरती एवं प्रार्थना किए गए। उद्घोष भी लगाए गए भारत माता की जय बंदे वेद मातरम हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा। इस कार्यक्रम में अपनी पूर्ण सहभागिता निभाई उनमें सर्व श्री हरिद्वार उपाध्याय राकेश शर्मा राम बदन साह नवीन चंद्र शाह जयप्रकाश सिंह चितरंजन सिंह श्रीनाथ सिंह श्रीमती कौशल्या देवी सुशीला देवी विमलेश गुप्ता सुदर्शन प्रसाद वैश्य संजीव कुमार जिला प्रभारी मनोज कुमार विश्वनाथ चौधरी धर्मशिला देवी इंद्रदेव चौधरी इत्यादि। आज का कार्यक्रम धारूपुर में दीप यज्ञ एवं आरती प्रार्थना के साथ संपन्न होगा।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment