Bakwas News

विद्यालयों में मना अपार दिवस,अभिभावक भी लिए भाग

बिक्रमगंज में अपार दिवस मनाया गया,जिसमें शिक्षकों ने अभिभावकों को अपार आईडी के लाभ और महत्व के बारे में बताया।छात्रों के आधार कार्ड के साथ माता या पिता का आधार लिंक किया गया है। शिक्षकों ने अभिभावकों से अपने आधार कार्ड की छायाप्रति देने को कही।नटवार रोड स्थित मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में मंगलवार को अपार दिवस मनाया गया, जिसमें छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी शामिल किया गया था।अभिभावकों को सरकार एवं शिक्षा विभाग की ओर से बनाई जा रही अपार आईडी के बारे में जानकारी दी गई।शिक्षकों ने अपार आईडी के महत्व एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में अभिभावकों को बताया।शिक्षकों ने बताया कि छात्रों के अपार कार्ड के साथ माता या पिता किसी एक का आधार कार्ड नंबर लिंक किया गया है ताकि छात्रों को अपार आईडी के लिंक होने से अभिभावक को कोई आपत्ति ना हो।उन्होंने बताया कि छात्रों के अपार आईडी बनने के बाद उनकी शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी उसमें अपलोड की जाएगी ताकि छात्रों को प्रमाण पत्रों की फाइल लेकर कहीं नहीं जाना पड़े।कार्यक्रम में कुछ अभिभावक अपने साथ आधार कार्ड लेकर पहुंचे थे,जिसे विद्यालय प्रबंधन की ओर से अपार आईडी में अपलोड किया। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित बिक्रमगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधीर कांत शर्मा ने बताया कि विभागीय निर्देश पर विद्यालय में अपार दिवस मनाया गया।उन्होंने बताया कि मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल में मात्र 36 बच्चों का अपार कार्ड बनाना है।विद्यालयों में सभी नामांकित छात्रों को अपार बनाने का लक्ष्य विद्यालय को दिया गया है।अब तक 135 छात्रों की अपार आईडी बन गई है।शेष छात्रों की अपार आईडी बनाने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिया गया है।उन्होंने बताया कि स्कूल में अब तक उपलब्ध आधार कार्ड वाले छात्रों के अपार आईडी बनाई जा चुकी है।

मौके पर बीपीएम प्रतीक कुमार सिंह,बीआरपी मनीष कुमार,निदेशक मो.अय्यूब खान,प्राचार्या जेबा प्रवीन,अनिता कुमारी,अलका चौधरी,रीता सिन्हा,अशरफ अली,मीर हसन अंसारी,मुकुल मिश्रा,नासीर हुसैन,टीपू कुमार,कृष्णा साह, देवमुनी देवी सहित कई अभिभावक मौजूद थे।

Leave a Comment