जिला पदाधिकारी, उदिता सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड मुख्यालय सामुदायिक भवन परिसर में गुरुवार को प्रखंड के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारी तथा जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। जहां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत की । इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनिल बसाक, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार सिंह, अंचलाधिकारी डॉ. रितेश कुमार उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि कार्याें को ससमय एवं नियमानुसार त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे। वही प्रखंड परिसर में 27 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। जिसमे प्रखंड से आए लोगों की शिकायत पत्र लिया गया। जिलाधिकारी ने सभी विभागों द्वारा लगी स्टॉल की निरीक्षण कर जानकारी ली गई और लंबित मामलों को भी यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुँचाने के उदेश्य से समय समय पर कैम्प लगाकर प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश किया गया । ताकि हर स्तर के लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित अभियान बसेरा के प्रखंड में लोगों को चिन्हित कर उन्हें आवास की लाभ देने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया। तथा अभियान बसेरा के अन्तर्गत वास विहिन लोगों को भूमि बंदोबस्ती से संबंधित पर्चा भी वितरण किया गाय।
बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। मुखिया संघ जिलाध्यक्ष सह काराकाट मुखिया योगेंद्र सिंह ने जिलाधिकारी को प्रखंड में स्थित सभी पंचायत सरकार भवन पर संचालित आरटीपीएस काउंटर पर जन्म-मृत्य प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था बहाल करने की आग्रह किया । वही नगर पंचायत उप मुख्यपार्षद रविश रंजन ने जिलाधिकारी को अपने नगर पंचायत में हो रही दो वर्षो से परेशानियों से अवगत कराया। बताया की नगर पंचायत बने दो वर्ष से अधिक हो गए है। लेकिन धरातल पर कोई कार्य योजना नही किया गया। नगर के मुख्यपार्षद राधिका कुमारी है, लेकिन नगर पंचायत कार्यालय से लेकर सभी कार्यों पर किसी और की कब्जा है। जिससे नगर अधिकारी, कर्मियों, आम लोग सहित वार्ड पार्षदों को काफी कठिनाइयों की सामना करना पड़ रहा है। आये दिन नपं कार्यालय में आकर हंगामा करना, विरोध करने पर अधिकारियों के साथ बदसलूकी करने की वजह से सभी कार्य बाधित है। पत्र में जिलाधिकारी को बताया गया की कुछ दिन पहले ईओ सीमाब मतीन को मुख्यपार्षद मुन्ना भारती कार्यालय के अंदर ताला में बंद कर दिया गया था। नपं वार्ड एक में सामुदायिक भवन में संचालित सरकारी विद्यालय के लिए नए भवन उपलब्ध कराने, वार्ड सात में आंगनबाड़ी केन्द्र खोलने की मांग किया गया। बैठक में एडीएम रविकांत सिंह, डीसीएलआर संतोष कुमार, डीआरडीए निदेशक मनीष कुमार, सीएस डॉ. मणिराज रंजन, प्रखंड प्रमुख बजैंती देवी सहित अनुमंडल के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ और सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, कर्मियों व सभी पंचायत के जनप्रतिनिधि शामिल थे ।