Bakwas News

प्रभारी मंत्री से आमस सीओ के अनियमितता की शिकायत

आमस, गया
गया जिले के आमस अंचल के अंचलाधिकारी अरशद मदनी द्वारा जरूरतमंदों के कामों के निष्पादन में लापरवाही व अनियमितता बरते जाने की शिकायत प्रभारी मंत्री से की गई है। सीओ के खिलाफ मंत्री को लिखित शिकायत आमस के हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उदित कुमार भोक्ता ने दी है। जिसमें एलपीसी, दाखिल खारिज, परिमार्जन आदि के आवेदकों का काम समय पर नहीं किए जाने से परेशानी की जिक्र है। साथ ही पैसे नहीं देने पर आवेदकों को महीनों अंचल दौड़ाया जाता है। पिछले वर्ष मनी देवी नामक एक महिला ने एलपीसी बनाने के नाम पर सीओ के गार्ड द्वारा हजारों रुपए मांगे जाने की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। तब डीएम ने सीओ को अपने गार्ड के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया था। मंत्री को दिए गए आवेदन में इसकी जिक्र करते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने कहा है कि अब तक जिलाधिकारी के आदेश का सीओ द्वारा पालन नहीं किया गया है। गार्ड के माध्यम से काम के बदले लोगों से पैसे की वसूली कराए जाने का भी आरोप लगाया गया है। सीओ अरशद मदनी ने कहा कि आपसी विवादों की वजह कुछ लोगों का काम समय पर निष्पादित नहीं हो पाते हैं। निर्विवाद आवेदनों का निष्पादन समय सीमा के अंदर कर दिए जाते हैं। अन्य आरोप सरासर गलत है।

Leave a Comment