Bakwas News

रोहतास जिला फुटबॉल संघ की हुई बैठक

रोहतास जिला फुटबाल संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक संत पॉल स्कूल के उमा ऑडिटोरियम में की गई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष एस पी वर्मा ने की। बैठक में बिहार फुटबॉल संघ के तत्वावधान में 8 जनवरी से न्यू स्टेडियम फजलगंज में आयोजित होने वाली 72 वीं बिहार राज्य मोइनुल हक ट्रॉफी टूर्नामेंट की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि रोहतास जिला फुटबाल संघ द्वारा टूर्नामेंट 8 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक चलेगा। जिसमें बिहार का पांच जिला रोहतास, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद अरवल की टीम भाग लेगी। सभी टीमें एक दूसरे से लीग मैच खेलेगी। पहला मैच 11.00 बजे अपराह्न से और दूसरा मैच 2.30 बजे पूर्वाहन से शुरू होगा। प्रतिदिन दो मैच होगा। सभी टीम के खिलाड़ियों के ठहरने खाने का उतम व्यवस्था किया गया है। साथ ही न्यू स्टेडियम फजलगंज सासाराम के फुटबॉल ग्राउंड को सुसज्जित किया जा रहा है। जिससे खिलाड़ियों को खेलने में कोई असुविधा न हो। बैठक में रोहतास जिला फुटबाल संघ के सचिव नौशाद आलम, कोषाध्यक्ष विमल कुमार सिंह, संरक्षक एनाम अहमद, उपाध्यक्ष आफताब आलम, सहायक सचिव उपेंद्र कुमार यादव, आदिल इमाम, उपेंद्र कुमार, अंतिम कुमार शामिल थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment