Bakwas News

आमस में सवारों से भरे ऑटो में पिकअप ने मारी धक्का, तीन गंभीर

आमस के दुर्घटनाग्रस्त कार से व्रतियों को बाहर निकालते थानेदार शैलेश कुमार

आमस, गया
गया जिले के आमस थाना क्षेत्र के सिमरी पुल के पास जीटी रोड दक्षिणी लेन पर गुरूवार को पिकअप व ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो चालक झरी गांव निवासी धर्मपाल कुमार व सवार रंजन कुमार और रजमतिया देवी। गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाल कर सीएचसी में भर्ती करा दिया। चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने बताया कि तीनों के सिर व शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटें आई है। साथ ही हाथ फ्रेक्चर कर गया है। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों मगध मेडिकल गया रेफर कर दिए गए हैं। शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मदनपुर की ओर जा रहे ऑटों में तेज रफ्तार पिकअप ने पिछे से धक्कार कर दिया। टक्कर इतजनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। भगवान का शुक्र रहा कि ऑटो चालक व सवारों की बाल-बाल जान बच गई। इधर ऑटो में धक्का मारने के बाद पिकअप अनियंत्रित होकर रोड के किनारे चला गया। थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।

Leave a Comment