Bakwas News

Deepawali व गोवर्धन पूजा समाप्त होते हीं बिक्रमगंज में छठ पूजा के तैयारी में जुटे लोग

छठ महापर्व की तैयारी प्रखंड क्षेत्र में जोर-शोर से शुरू हो गई है। घाटों की सफाई और वेदियों का निर्माण तेजी से हो रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों के साथ निकाय और ग्राम पंचायतें व्यवस्था में जुटी हैं। शहरी क्षेत्र में इसकी जिम्मेदारी निकायों ने उठाया है तो ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम प्रधान अपनी पंचायत में व्यवस्था कराने में जुटे हैं। प्रशासनिक अधिकारी के साथ ही पुलिस के अधिकारी व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए अपनी स्तर से तैयारी में जुट गए हैं। बाजारों में भी रौनक दिख रही तो लोगों में पर्व को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। नगर समेत ग्रामीण अंचलों में छठ महापर्व को लेकर काफी उत्साह हैं। चार दिवसीय छठ महापर्व पांच नवंबर मंगलवार से नहाय-खाय के साथ प्रारंभ होगा। आठ नवंबर शुक्रवार को उगते सूर्य को अर्घ देकर महिलाएं व्रत तोड़ेंगी। पर्व की तैयारियां घाटों की साफ-सफाई से लेकर वेदियों को बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। शहर समेत कस्बों में निकायों के सफाईकर्मी सफाई कार्य में जुट गए हैं। वहीं गांवों में सफाई की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत व पूजा समितियों ने उठा रखी है। रविवार को पूरे दिन शहर के काव नदी, नहर घाट समेत अन्य स्थानों पर छठ घाटों को स्वच्छ करने में जुटे रहे। घाट के किनारे घास की सफाई के अलावा, भूमि का समतलीकरण, वेदियों की पेंटिंग और घाट तक आने जाने-वाले रास्तों पर चूना गिराया जा रहा है। प्रशासन और पूजा समितियों द्वारा छठ घाट पर चाय-पानी की व्यवस्था, पब्लिक अड्रेस सिस्टम, टेंट, प्रकाश की समुचित व्यवस्था के साथ ही आपातकालीन सेवा के लिए फर्स्ट एड की सुविधा भी की जा रही है।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment