काराकाट पुलिस ने गोड़ारी मनोज आईटीआई में चोरी की घटना का उद्भेदन किया है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है और चोरी के समान भी बरामद किया है। इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि काराकाट थाना क्षेत्र के गोड़ारी निवासी सुनिल सिंह के लिखित आवेदन के आधार पर दिनांक 30 अक्टूबर की मध्य रात्री में अज्ञात चोरों ने गोड़ारी के बाद रोड में स्थित मनोज आईटीआई का दरवाजा तोडकर अंदर घुसकर सीसीटीवी कैमरा, इन्वर्टर, बैट्री, यूपीएस, डीवीआर, आदि सामनो की चोरी की प्रथमिकी दर्ज हुई थी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में कांड के तकनिकी तथा वैज्ञानिक अनुसंधान कर पुलिस ने इस कांड के संदिग्ध काराकाट थाना क्षेत्र के सुकहरा निवासी मंजर आलम उर्फ सोना को गिरफ्तार कर पुछताछ किया। पुछताछ में उसने मनोज आईटीआई में चोरी करने की बात स्वीकार किया तथा उक्त चोरी में संलिप्त अपने अन्य तीन साथी का भी नाम बताया। उसके बताने पर पुलिस ने उसके घर से एक मॉनिटर एल जी कम्पनी, एक मॉनिटर सैमसंग कम्पनी, एक ड्रीलिंग मशीन एक चार्जंग वायर लेनेवो कम्पनी, एक एडॉप्टर जियो कम्पनी का, एक एडॉप्टर एलजी कम्पनी का, एक डीवीडी सीपी पलस, दो सीपी पलस कैमरा छोटा, एक सीपीयू लेनेवो कम्पनी का, एक प्रिंटर एच पी कम्पनी का बरामद किया है जो आईटीआई से चोरी हुआ था। छापेमारी में थानध्यक्ष फूलदेव चौधरी पुअनि मिथिलेश कुमार राम, संजय कुमार ठाकुर, रविभूषण कुमार सिपाही नंदकेश्वर कुमार राम और कौशल कुमार थे। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नासरीगंज थाना कांड संख्या 110/17 का भी अभियुक्त है। पुलिस अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।