धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
प्रतिभावान हैं सुग्गी प्लस टू स्कूल के छात्र-छात्राएं-राजीव कुमार सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड के अनुग्रह नारायण सहदेव प्लस टू स्कूल सुग्गी की छात्राओं ने कला उत्सव कार्यक्रम के तहत गया में आयोजित लोकगीत समूह गान प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इससे जिले भर में स्कूल का नाम रौशन हुआ है। संगित शिक्षक आदित्य कुमार व अशोक कुमार ने बताया इस प्रतियोगिता में वर्ग नौवीं की रागिनी कुमारी, काजल कुमारी, अंजली कुमारी व इंटर की रिया व सलोनी कुमारी समेत स्कूल की पांच छात्राएं भाग ली थीं। इन्हें जिले के अधिकारियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इधर सफलता प्राप्त कर स्कूल लौटने पर मंगलवार को बच्चे व शिक्षकों ने इनका भव्य स्वागत किया। साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाध्यापक राजिव कुमार सिंह, मो. तकरीमुल्लाह, अमरजित, प्रीति, जावेद, मो. अशरफ, कुमारी संजू, रामप्रवेश, पूनम, कोमल आदि ने बधाई दी है।