Bakwas News

दीपावली व छठ महापर्व को लेकर PS Bikramganj में शांति समिति की बैठक आयोजित

बिक्रमगंज थाना परिसर में CO रजत कुमार वर्णवाल की अध्यक्षता में दीपावली व छठ महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक दौरान सीओ श्री वर्णवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रखंड में शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगामी दीपावली व छठ महापर्व को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां की जा रही है। स्थानीय प्रशासन द्वारा विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर एहतिहातन सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आगामी पर्व के दौरान शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण को बनाये रखने के लिए सभी उपस्थित सदस्यों से महत्वपूर्ण सुझाव मांगा। सीओ ने पूजा समिति , शांति समिति के सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि छठ घाट पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, साफ-सफाई, गोताखोर की उपलब्धता, पुलिस बल का आवश्यकता अनुसार प्रतिनियुक्ति, यातायात पर नियंत्रण एवं किसी भी समस्या के निदान के लिए स्थानीय प्रशासन के तरफ से हर संभव सहायता पहुंचा जायेगा। सीओ ने बेरिकेडिंग की व्यवस्था, खतरे वाले जगह पर लाल रंग की पट्टिकाओं का अधिष्ठापन, सभी छठ पूजा घाट पर व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था, अग्निशामक वाहनों को अलर्ट मोड में रखने, छठ के सभी घाटों पर मेडिकल की व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि असामाजिक व उपद्रवी तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि विधि- व्यवस्था संधारण को लेकर सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। छोटी-छोटी घटनाओं पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। श्री कुमार ने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों को चिह्नित कर उनपर कड़ी नजर रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि अशांति एवं अफवाह फैलाने वाले तत्व चाहे कोई भी हो, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। इस बैठक में सर्वप्रथम शांति समिति के सदस्यों एवं जन प्रतिनिधियों की ओर से दीपावली व छठ पूजा को लेकर कई तरह की समस्याओं को उठाया गया तथा सुझाव भी दिए। जिस पर अधिकारियों ने सभी सुझावों को सुनते हुए उसे हरहाल में पूरा करने का आश्वासन दिया। मौके पर नगर परिषद CHAIRMAN मनोरंजन सिंह, ईओ जमाल अख्तर अंसारी,मदन वैश्य, मुन्ना सिंह, पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment