Bakwas News

केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा आरोप, कहा- एगो जन सुराज आया है, एक-एक लाख का फॉर्म भरा रहा है, इलेक्शन कमीशन केस कर करे जांच

सभा को संबोधित करते केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी

गया ब्यूरो
गया. बिहार के गया जिले के बेलागंज और इमामगंज विधानसभा सीट का उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इस क्रम में बेलागंज और इमामगंज में एनडीए के नेताओं का जुटान हुआ. एनडीए नेताओं ने सभा की और बेलागंज विधानसभा से जदयू की प्रत्याशी मनोरमा देवी एवं इमामगंज से हम की प्रत्याशी दीपा मांझी के लिए वोट मांगे. केंद्रीय मंत्री तन राम मांझी ने बेलागंज से जदयू की कैंडिडेट मनोरमा देवी को आयरन लेडी बताया. वही, अपनी बहू हम प्रत्याशी दीपा मांझी के लिए भी वोट मांगे. इस तरह एक दिन में बड़े नेताओं का कई स्थानों पर चुनावी दौरा शुरू हो गया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने जन सुराज पर बड़े आरोप लगाए हैं. जीतन राम मांझीजी ने कहा है कि जन सुराज इलाकों में जाकर लोगों का फॉर्म भरवा रही है. 1-1 लाख का फॉर्म भराया जा रहा है. यह सर्फि वोट लेने का ढकोसला है. ऐसे में इलेक्शन कमीशन को केस करना चाहिए.
1-1 लाख का फॉर्म भरवा रहे हैं प्रशांत किशोर

जीतन राम मांझी ने कहा है कि एक जान सुराज पार्टी आई है. पार्टी एक-एक लाख रुपए का फॉर्म लोगों से भरवा रही है. लोगों को झांसा देकर बरगलाया जा रहा है. गांव टोला में जाकर यह काम किया जा रहा है. हम तो कहते हैं, कि इन लोग पर कैस किया जाए. इलेक्शन कमीशन कार्रवाई करें.

कुछ नहीं किए, चले आए वोट मांगने

वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने यह भी कहा कि जन सुराज पार्टी किस मुंह से वोट मांगने आई है. हम लोगों ने हजार काम किए हैं. हम लोगों को वोट मांगने का हक है, लेकिन यह जनसुराज वालों ने कौन सा काम किया है, जो ये वोट मांगने आए हैं. जीतन मांझी ने कहा कि उनकी बहू दीपा मांझी इस बार उम्मीदवार हैं. इमामगंज की जनता उन्हें वोट दे, ताकि चारों ओर से इमामगंज क्षेत्र का विकास हो सके. क्योंकि मैं और मेरा पुत्र पहले से ही भारत और बिहार सरकार में मंत्री हैं. दीपा जीती तो वह भी मंत्री बनेगी.

इस चुनाव से सरकार नहीं बदलेगी पर दुगनी रफ़्तार से होगा विकास

वहीं, डप्टिी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि इस चुनाव से सरकार नहीं बदलेगी, लेकिन हम सबों के समर्थन से बिहार में विकास की गति दुगुनी रफ्तार से बढ़ेगी. जीतन राम मांझी ने कई काम इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में किया है. वहीं, इनकी बहू दीपा मांझी अब बचे काम को पूरा करेगी. वहीं, डप्टिी सीएम विजय कुमार सन्हिा ने भी कहा कि दीपा मांझी को उम्मीदवार बनाया गया है. दीपा मांझी पहले से ही राजनीति में सक्रिय है.

 

Leave a Comment