Bakwas News

गहरे जलाशय वाले छठ घाटों पर वैरिकेटिंग कराएं-अरशद मदनी

आमस में छठ घाट की जांच करते सीओ अरशद मदनी और थानेदार शैलेश कुमार

धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
अर्घ्य के समय बच्चों का रखें खास ख्याल-शैलेश कुमार
गया जिले के आमस प्रखंड के अंचल अधिकारी अरशद मदनी व थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने गुरुवार को प्रखंड के दर्जन भर छठ घाटों का निरीक्षण किया। दरना, वाजितपुर, करमाइन, सोनदाहा डैम, बोधीस्थान, जेल रोड हमजापुर, कुड़ासीन, मजार घाट, अहुरी आदि घाटों का स्थल जांच किया। इसके बाद सोनदाहा, करमाइन, हमजापुर आदि गहरे जलाशय व खतरनाक घाटों का समय पूर्व वैरिकेटिंग कराने का निर्देश संबंधित अधिकारी-कर्मी व पूजा समितियों को दी है। साथ ही दोनों शाम अर्ध्य के समय विशेष सावधानी बरतने की अपील लोगों से की है। सीओ ने बताया कि मोरहर पुल के निकट हमजापुर घाट के कई सीढ़ियां बाढ़ के तेज बहाव में बह गये हैं। इसे समय पूर्व ठीक कराने का भी निर्देश दिय है। बताया जाता है कि इस घाट पर आमस व शेरघाटी ब्लॉक के सैकड़ों व्रति अर्घ्य देने आते हैं। अर्घ्य के सयम श्रद्धालुओं की भारी संख्या भी जुटती है।

Leave a Comment