धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस, गया
शराब माफिया और धंधेबाजों की सूचि दें-शैलेश कुमार
गया जिले आमस थाने में थानेदार शैलेश कुमार ने रविवार को चौकीदारों की परेड कराकर कई जरूरी निर्देश दिए। अपने क्षेत्र शराब बनाने, बेचने वाले, धंधेबाज, माफिया, भट्ठी संचालक व आदतन शराबियों की सूचि बना कर दो दिनों के अंदर देने को कहा है। साथ ही उन पर विशेष नजर रखने को भी कहा है। इसमें कोताही बरतने वाले चौकीदारों को विभागीय कार्रवाई के लिए चेतावनी भी दी है। इसके अलावा डीजे साउंड वालों की सूचि बना कर देने कहा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि डेजी संचालकों के साथ अगले सप्ताह बैठक की जाएगी। इसके अलावा अपने क्षेत्र के हाट-बाजारों की सुरक्षा पर ध्यान रखने को भी कहा है। बता दें कि ठंड के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती है। परेड में एएसआई अरूण कुमार, रवि कुमार पासवान, अशोक राम, आनंदी पावान, रंजय सिंह, महेन्द्र पासवान, धमेन्द्र, बैजनाथ भुइयां, दीना पासवान आदि रहे।