हजारों लोग देखने आते हैं आमस बंगला पर बना आकर्षक पूजा पंडाल
आमस। धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस बंगला पर चालीस फीट ऊंचा आकर्षक दुर्गा पूजा पंडाल बनकर लगभग तैयार हो चुका है। रंग, पेंट, झालर और रंग बिरंगे लाइटों से सजाया जा रहा है। आकर्षक पूजा पंडाल बनाने के लिए पूजा समिति सदस्यों ने बंगाल से हुनरमंद कारीगर बुलाया है। जिनकी कारीगरी देखते बन रही है। पप्पू सिंह, छोटू, रूपेश, राजेश गुप्ता, रोहित, राहुल, अभय, जीतू सिंह आदि ने बताया कि पंडाल बनाने में करीब डेढ़ लाख रुपए खर्च आया है। यहां दशहरे के दिन देखनेवालों की भारी भीड़ लगती है। जीटी रोड के सटे पंडाल और मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित की जाती है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन के निर्देश पर रोड के किनारे बेरिकेटिंग करवाया गया है।
मुकेश गुप्ता, इंदल प्रसाद, जितेंद्र सिंह, आशीष प्रजापति आदि ने बताया कि इस जगह पर सालों से प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाती रही है। जीटी रोड चौड़ीकरण की वजह जगह छोटा पड़ता जा रहा है। समिति सदस्य व स्थानीय युवा उत्साह के साथ दुर्गा मंडप को सजाने में दिन रात लगे हैं। थानेदार शैलेश कुमार ने बताया कि आमस बंगला पर और करमाईन मोड़ का पूजा स्थल जीटी रोड सटे है। दशहरे के दिन इसपर खास नजर रखी जायेगी।