अरवल। जिले के करपी थाना क्षेत्र स्थित कूसरे गांव निवासी राजेश राम का 15 वर्षीय पुत्र जसवंत कुमार की मौत सोमवार को पुनपुन नदी में डूबने से हो गई। वह अपने दोस्तों के साथ पुनपुन नदी में स्नान करने गया था। गांव में सूर्य मंदिर घाट पर सभी बच्चों के साथ स्नान कर रहा था ।इसी बीच अचानक पानी में डूब गया।साथ गए बच्चों ने शोरगुल मचाया। शोरगुल सुनकर जुटे ग्रामीणों ने नदी में कूद कर खोजबीन शुरू की। घंटो खोजने में बाद ग्रामीणों ने नदी से उसे बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार की गई लेकिन किशोर की मौत हो चुकी थी। शव को अंत्य परीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है। इस घटना से गांव में जन्माष्टमी की खुशियां मातम में बदल गई।
जन्माष्टमी पर्व को लेकर इस गांव में काफी उत्साह था तथा बच्चे पुनपुन नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच यह हृदय विदारक घटना घटी। मृतक के स्वजनो का रोते-रोते बुरा हाल है। स्थानीय मुखिया कुंदन कुमार ने घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर जाकर परिवारजनों को सांत्वना दिया। मुखिया ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गई है। आपदा विभाग से सरकार के द्वारा निर्धारित मुआवजा दिलवाने के लिए प्रयास किया जाएगा।