Bakwas News

बिहार पुलिस की परीक्षा में 5 केंद्रों पर 2366 परीक्षार्थी हुए शामिल

अरवल। जिले के पांच परीक्षा केन्द्रों फतेहपुर सण्डा महाविद्यालय अरवल, +2 उच्च विद्यालय उमैराबाद अरवल, जी.ए. उच्च विद्यालय अरवल, बालिका उच्च विद्यालय अरवल, एस.एस.एस.जी.एस. कॉलेज अरवल पर केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अंतर्गत बिहार पुलिस में “सिपाही” के रिक्त पदों पर चयन हेतु अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा पूर्णतः स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न कराया गया। आज की परीक्षा में कुल पांच केन्द्रों पर तीन हजार परीक्षार्थी के विरुद्ध 2366 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिला पदाधिकारी द्वारा दण्डाधिकारियों को बारंबार स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु कई माध्यमों से निदेश दिया गया।निदेशों के आलोक में परीक्षा केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी अपने कर्तव्य पर निष्ठापूर्वक तैनात रहे।

 

फलस्वरूप किसी प्रकार की कदाचार की सूचना किसी भी केन्द्र से प्राप्त नहीं हुई है। जिला प्रशासन परीक्षा को कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु कटिबद्ध है एवं इस हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसी प्रकार से शेष चरणों में भी जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जाएगी।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment