Bakwas News

मुखिया मनोज यादव की अध्यक्षता में आमस में लगा राजस्व शिविर, आए 40 आवेदन

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के आमस पंचायत भवन में रविवार को मुखिया मनोज यादव की देखरेख में आयोजित राजस्व शिविर में किसान व रैयतों से आवेदन लिए गए। सीआई व राजस्व कर्मचारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि शिविर में दाखिल खारिज के 8, आधार सीडिंग के 24, इभूमि विवाद के एक व परिमार्जन के छह सहित कुल 40 आवेदन आए। इनमें दाखिल खारिज के पांच, आधार सीडिंग के सभी व ईभूमि के आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादित कर दिए गए। कहा परिमार्जन के आए आवेदनों की जांच कर सप्ताह भर के अंदर निष्पादित कर देने का लक्ष्य रखा गया है।

 

सीआई ने बताया कि दादा-परदादा के नाम पर जमीन होने की वजह जमीन विवाद के मामले को सुलझाना मुश्किल हो रहा है। बटबारे के बाद कई रैयत जमीन के भूस्वामी हो गए हैं। जिनके बीच आपसी समंवय स्थापित कराना पड़ रहा है। मुखिया मनोज यादव ने सभी किसान व रैयतों से जमीन विवाद से संबंधित आवेदन लेकर शिविर में आने की पूर्व में अपील की थी। शिविर में अनुज सिंह, माधो यादव, विरेन्द्र पासवान, रविन्द्र मिश्रा, शिवपूजन राम, उमेश यादव, ललन पासवान, विंदेश्वरी, विनोद, गणेश पासवान आदि किसान व रैयत रहे।

Leave a Comment