Bakwas News

विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

करपी,अरवल । बंसी थाना क्षेत्र के मुन्ना गंज गांव में जाकर स्थानीय विधायक बागी कुमार वर्मा ने मृतक 69 वर्षीय जगदीश यादव के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। जगदीश यादव की मौत हाई टेंशन बिजली के पोल के स्टेक के संपर्क में आने से हो गई । मृतक नेनुआ नाला में स्नान कर अपने घर लौट रहे थे इस क्रम में यह घटना घटी।विधायक ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुर्था विधानसभा क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दर्जनों लोग असमय अपनी जान गंवा रहे हैं। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान यह देखा जा रहा है कि कहीं पोल टेढ़ा है तो कहीं बिजली का तार एकदम नीचे से गुजर रहा है।इस प्रकार अन्य कई प्रकार की समस्याएं देखने को मिल रही है।

 

बिजली विभाग के द्वारा कार्यों में लापरवाही का परिणाम है कि लोग असमय अपनी जान गंवा रहे हैं। विधायक ने ने मृतक के परिवार जनों को दुख कि ईस घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी। सरकार के द्वारा मिलने वाली हर संभव सहायता को उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राजद के प्रखंड अध्यक्ष महाराणा यादव, राजद नेता दयानंद प्रसाद यादव, सुनील यादव समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता तथा गांव के लोग उपस्थित थे। 

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment