Bakwas News

डीएम ने जनता दरबार में 23 परिवादियों के फरियाद को सुना

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल, वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 23 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आवास योजना, भूमि विवाद, अनियमितता, मापी, दाखिल खारिज, मारपीट, रोजगार, स्थानांतरण, विद्युत विभाग, परिवहन विभाग, आईसीडीएस एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम अंगारी निवासी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मैं दिव्यांग व्यक्ति हूँ एवं दूसरे के मकान में निवास करता हूँ मुझे आवास की सख्त जरूरत है। आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को नियमानुसार जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम अगनूर निवासी रतन चौधरी द्वारा बताया गया कि मेरी माँ दुलारी देवी की मृत्यु दिसम्बर 21 में सड़क दुर्घटना में हो गई थी। सरकार से मिलने वाली मुआवजा राशि अबतक प्राप्त नहीं हुई है। राशि उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए।

 

इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निर्देशित किया गया।मेहन्दिया थाना स्थित बंधु बिगहा के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मेरे गाँव के दक्षिण-पश्चिम टोला में विद्युत तार जर्जर होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित रहता है, विद्युत विभाग को भी शिकायत की गई है पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जर्जर तार को बदलकर विद्युत आपूर्ति चालू करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया। इसी क्रम में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से संबधित आज कुल सात मामलों की सुनवाई हुई जिसमें दो का निष्पादन किया गया एवं पांच मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment