आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को बड़े ही धूमधाम से तिरंगा झंडा फहराया गया। ब्लॉक में प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, व्यापारमंडल ऑफिस में अध्यक्ष गोरे सिंह, बाल विकास कार्यालय में सीडीपीओ मंजू सिंह, थाना में थानेदार इंद्रजीत कुमार, सीएचसी में चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया।
वहीं झरी पंचायत भवन में मुखिया चांदनी सिंह, पैक्स गोदाम में अध्यक्ष दीपू सिंह, आमस पंचायत भवन में मनोज यादव, सांवकला में चम्पा देवी, कलवन में जानकी चौहान, अकौना में किशोर मांझी, करमडीह में बेदमिया देवी, रामपुर पंचायत सरकार भवन में अनुराग रंजन, महुआवां में मोनिरा खातून, करमाइन मोड़ मिडिल स्कूल में एचएम गणेश प्रसाद, आमस में सकलदीप राम, लेंबुआ में सिकंदर प्रजापति, श्यामनगर नीमा में राजेन्द्र बैठा, कलवन में विजय कुमार, बलियारी में मुरारी दास, कोरमथु में बलिराम दास, राजपुर में कमला कुमारी, हरिदासपुर में शैलेन्द्र शर्मा, हरिहरपुर में डेजी कुमारी ने शिक्षक व बच्चों के साथ झंडोत्तोलन किया। मौके पर सरपंच संघ अध्यक्ष व जनसुराज नेता रामाधार सिंह, रौबिन सिंह, दीपू सिंह, अरविंद मिश्रा, बड़े सिंह, अजय सिंह, छोटन खां, मुन्ना खां, उमाशंकर सिंह, सीओ अरशद मदनी, पीओ विजय सिन्हा, बीपीआरओ सूरज प्रकाश भगत, कमल रजक, राजेन्द्र प्रसाद याद आदि रहे।