अरवल। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस अरवल मुख्यालय के पायस मिशन विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के साथ जिले के गणमान्य लोग एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने किया वही संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि देश के बंटवारे को कभी भुलाया नहीं जा सकता नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों भाइयों बहनों को आज ही के दिन अपने देश से दूसरे देशों में विस्थापित होना पड़ा था ।
इसीलिए पार्टी के द्वारा यह कार्यक्रम समाज के लोगों के साथ विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मानते हैं इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष। इस कार्यकर्म के वशिष्ठ अतिथि शीला प्रजापति ने बताया की विभाजन विभीषिका का कार्यक्रम हम सब इसलिए मनाते हैं। समाज के लोगों को पता चले की आजादी के पूर्व संध्या पर अपने देश के नागरिकों के साथ कितना बड़ा घिनौना हादसा हुई थी माताएं बहनों एवं भाइयों के साथ कितना अत्याचार किया गया लाखों की संख्या में हत्या हुई खून की नदियां बही इस अवसर पर पार्टी के पूर्व बिहार विधान परिषद प्रोफेसर रामकिशोर सिंह ने कहा की विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस उन भारत वासियों को श्रद्धापूर्वक स्मरण करने का अवसर है।जिनका जीवन देश के बंटवारे की बलि चढ़ गया ऐसे सभी लोगों को मेरा शत-शत नमन है इस अवसर पर पायस मिशन के निर्देशक राज कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से देश के युवाओं में राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा जागृत होती है इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राम विनय शर्मा , भाजपा नेता सह पूर्व प्रखंड प्रमुख ई०संजय शर्मा , जिला महामंत्री राम आशीष दास, अरवल मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी, नगर मंडल अध्यक्ष चंदन खत्री ,अति पिछड़ा के संयोजक सत्येंद्र विश्वकर्मा युवा मोर्चा के नेता सुजीत कुमार, रविकांत कुमार ,राहुल जायसवाल सहित भाजपा के कई नेतागण मौजूद थे।